The Kerala Story ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, बनी साल की 5वीं बिगेस्ट ओपनिंग वीकेंड फिल्म

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने बेहतरीन शुरूआत की और फिर शनिवार और रविवार को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 37.03 करोड़ के पार पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

इसके साथ ही 28 करोड़ की लागत में बनी फिल्म ने अपनी लागत निकालने के साथ प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया है। तीन दिन के कारोबार में इसने अपनी लागत से 9 करोड़ ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है, बावजूद इसके फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।

Also Read: The Kerala Story की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.3 करोड़, हो सकती है ब्लॉकबस्टर

फिल्म के तीसरे दिन की कमाई में लगभग 42प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिली। 28 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी पूरी लागत निकाल ली है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकी संगठन आईएसआईएस लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने आतंकी ग्रुप में रिक्रूट करता है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा, द केरल स्टोरी की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। दूसरे दिन और तीसरे दिन की शानदार कमाई इसे स्मैश हिट बनाती है। हॉलीवुड फिल्म गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी और आईपीएल से फेस ऑफ के बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। सोमवार को फिल्म कितनी कमाई करती है, इस पर सभी की निगाहें होंगी।

Also Read: अब बांग्लादेश में छाएगा ‘पठान’ का जादू, 1971 के बाद रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म

अपने शुरुआती दिन, केरल स्टोरी ने भारत में 8.03 करोड़ रुपये (शुद्ध) और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 12.5 करोड़ रुपये एकत्र किए। फिल्म ने तीसरे दिन रविवार, 7 मई को पहले दो दिनों की तुलना में बेहतर कमाई की। तीसरे दिन केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े भारत में 16.5 करोड़ रुपये (शुद्ध) हैं। केरल स्टोरी का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 37.03 करोड़ रुपये है।

इस साल हिंदी फिल्मों का कलेक्शन अब तक काफी साधारण रहा है। मई की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अब तक सिर्फ पांच फिल्में ऐसी हैं जिनका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बेहतर है। शाहरुख खान की पठान ने तो इतिहास रचते हुए रुपये 280.75 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया था। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने भी पहले तीन दिनों में 70.64 करोड़ की कमाई की थी। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 68.17 करोड़ रहा था। चौथे स्थान पर अजय देवगन की भोला रही थी, जिसने वीकेंड में 40.40 करोड़ का कारोबार किया था। केरल स्टोरी भी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गई हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )