UP में टैक्स फ्री हुई The Kerala Story, CM योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ देखेंगे फिल्म

मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) मूवी टैक्स फ्री होने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि सीएम योगी अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे.

इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था. वहीं, पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है. इस फिल्म को लेकर लगातार राजनीति बढ़ती जा रही है. तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है.

PM मोदी ने भी किया जिक्र

उधर, एक दिन पहले कर्नाटक में आयोजित एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म के बहाने कांग्रेस पर हमला किया था. साथ ही ‘द केरल स्टोरी’ को आतंकवादी साजिशों को सामने लाने वाली फिल्म बताया था.

चुनावी राज्य कर्नाटक के बेल्लारी में एक रैली में PM मोदी ने शुक्रवार को कहा था, केरल देश का इतना खूबसूरत राज्य है, जहां के लोग मेहनती और प्रतिभाशाली हैं. लेकिन ‘केरल स्टोरी’ फिल्म उस राज्य में हो रही आतंकी साजिशों को सामने लाती है.

उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ कांग्रेस को खड़ा देखा जा सकता है. कांग्रेस आतंकी झुकाव वाले लोगों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी में भी लिप्त है. कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए.

फिल्म को लेकर विवाद 

एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर इस ‘द केरल स्टोरी’  फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और यह 5 मई यानी बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

शुक्रवार को केरल में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के बाहर नारेबाजी की और फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की. उनका आरोप है कि फिल्म में दक्षिण भारतीय राज्य की गलत छवि पेश की गई है. वहीं, केरल हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने से इनकार कर दिया था.

Also Read: मिर्जापुर में बोले योगी, जिन्होंने आपको पानी के लिए तरसाया उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसाइए

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )