द मार्वल्स (The Marvels) फिल्म की डायरेक्टर निया डाकोस्टा (Nia DaCosta) ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में डंकी फिल्म के एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर खास बातचीत की।
निया डाकोस्टा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि शाहरुख खान एमसीयू की फिल्म में एक गेस्ट रोल प्ले करें। खैर, मैंने बहुत सारी बालीवुड फिल्में तो नहीं देखी हैं, लेकिन कुछ देखी है। जब मैं कॉलेज में थी, तो मेरी एक इंडियन दोस्त थीं। उन्होंने कहा कि चलो साथ में फिल्म देखते हैं।
Also Read: Singham Again: चेहरे पर चोट-हाथ में बंदूक, दीपिका के बाद संघम अगेन से करीना कपूर का फर्स्ट लुक जारी
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा वह फिल्म समझ नहीं आई, लेकिन वह म्यूजिकल थी, उसके साथ ही उसमें ड्रामा और रोमांस था। मुझे पसंद आया कि एक ही फिल्म में कई जॉनर मिले हुए हैं। मुझे वैसे भी भारतीय खाना व्यंजन, खासकर दाल बहुत पसंद है। बता दें कि ब्री लार्सन स्टारर ‘द मार्वल्स’ फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read: Sam Bahadur Trailer: सैम बहादुर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फील्ड मार्शल बन दहाड़े विक्की कौशल
वहीं, इस साल ‘पठान और जवान’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले शाह रुख खान आने वाले समय में ‘डंकी’ में नजर आएंगे। इस मूवी का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी किया है। हाल ही में किंग खान के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का ड्रॉप 1 वीडियो रिलीज किया गया है। मालूम हो कि शाह रुख की डंकी आने वाले 22 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।