UP में जल्द हो सकता है बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 IPS अफसरों के प्रमोशन के बाद बदले जाएंगे कई जिलों के कप्तान

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते लगातार अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं। दरअसल, सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले प्रदेश भर की कानून व्यवस्था सुधारना चाहती है। हाल ही में बड़ी तादाद में आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। अब एक बार फिर से करीब दर्जन भर जिलों में आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके पीछे यूपी कैडर के यूपी कैडर के करीब तीन दर्जन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होने बताया जा रहा है।

6 जोन के एडीजी के तबादले की चर्चा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तबादले के इस सिलसिले के पीछे आईपीएस अफसरों की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के साथ आगामी चुनाव भी हैं। विभागीय प्रोन्नति समिति के भी अब बस आदेश आने बाकी है। इसको लेकर रविवार रात को डीजीपी, गृहविभाग और मुख्यमंत्री के बीच काफी देर चर्चा भी हुई। सूत्रों की माने तो आईपीएस की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में तीन दर्जन आईपीएस की पद्दोन्नति पर मोहर लग गई है। इसमें बरेली के एडीजी अविनाश चंद्र की डीजी पद पर प्रोन्नत हो रही है। 1997 बैच के आईजी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, बीआर मीणा और जीके गोस्वामी एडीजी बनेंगे। इसके साथ की बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी जोन के एडीजी के तबादले की चर्चा फिर शुरू हो गई है। चर्चा है कि एक जोन के एडीजी ने अपने परिवार के साथ सामान को भी शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

12 SSP बनेंगे DIG, तीन DIG से IG

डीपीसी के बाद यह साफ हो गया है कि 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी लव कुमार, डॉ. प्रीतिंदर सिंह और चंद्र प्रकाश द्वितीय डीआईजी से आईजी बनने जा रहे हैं। वहीं 2008 बैच के एसएसपी (आईपीएस) आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राणा, श्रीपति मिश्रा, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशोर, विनोद कुमार मिश्रा, बालेंदु भूषण, डीपीएन पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय और राजीव मल्होत्रा डीआईजी बनने जा रहे हैं।

2009 बैच के IPS को सेलेक्शन ग्रेड

इस डीपीसी में 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चिनप्पा, दिनेश कुमार पी, मुनिराज जी, बबलू कुमार और संतोष कुमार सिंह को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। वहीं 2018 बैच के आईपीएस साद मियां, पलाश बंसल, सूरज कुमार राय, अभिमन्यु मांगलिक, सैयद अली अब्बास, मनीष कुमार शांडिल्य, अंकिता शर्मा, कृष्ण कुमार, अभिजीत आर. शंकर, राहुल भाटी, अनिल कुमार यादव, अभिषेक भारती, संदीप कुमार मीना, संतोष कुमार मीना, अनिरुद्ध कुमार और लखन सिंह यादव को वरिष्ठ वेतनमान मिलेगा।

4 IPS का प्रोमोशन रोका गया

विभागीय जांच के चलते डीपीसी में चार आईपीएस का लिफाफा बंद हैं। जिसमें एसएसपी अलंकृता सिंह, एसएसपी अतुल शर्मा, व रोहन पी कनय और संजय सिंह। इसमें अलंकृता सिंह को डीआईजी पर प्रोन्नत होना है। वहीं अन्य का सेलेक्शन ग्रेड लगना है।

ALSO READ : गोरखपुर: छुट्टी के अभाव में पत्नी का समय पर नहीं करा पाया इलाज, बच्चे ने गर्भ में तोड़ा दम, अब सिपाही पर लटकी कार्रवाई की तलवार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )