Tiger 3 Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर-3

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ की बहुचर्चित फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) 12 नवंबर, दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 44.5 करोड़ की ओपनिंग की और दूसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। दिवाली होने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन भी बंपर कमाई की और दूसरे दिन Tiger 3 को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिला।

ट्रेड विश्लेषकों को उम्मीद है कि टाइगर 3 शाहरुख खान की पठान का कारोबारी आंकड़ा पार करने में सफल हो जाएगी। दर्शकों को फिल्म पसन्द आ रही है। बॉक्स ऑफिस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। टाइगर-3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ की कमाई की थी। जिसके बाद फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 102.02 करोड़ हो गया है।

Also Read: Sam Bahadur Song: ट्रेलर के बाद रिलीज हुआ सैम बहादुर का नया गाना ‘बढ़ते चलो’ जीत लेगा आपका दिल

फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 48.62 प्रतिशत देखी गई और सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी दर शाम के शो के दौरान 62.53 प्रतिशत दर्ज की गई। फिल्म को हिंदी समेत तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित किया गया है। पहले दिन Tiger 3 ने हिंदी में 43 करोड़, तेलुगू में 1.3 करोड़ और तमिल में 0.2 करोड़ का बिजनेस किया।

दूसरे दिन की बात की जाए तो सलमान खान की इस फिल्म ने हिंदी में 56.43 करोड़, तेलुगु में 0.87 करोड़ और तमिल में 0.22 करोड़ का बिजनेस किया। टाइगर 3 के दो दिनों के कुल कारोबार की बात करें तो ये फिल्म हिंदी बेल्ट से 99.43 करोड़ कमा चुकी है, जबकि तेलुगु से 2.17 और तमिल से फिल्म ने 0.42 करोड़ ही कमाये हैं।

Also Read: Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ PM मोदी का लिखा गाना ‘Abundance in Millets’

टाइगर 3 एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का सीक्वल है। पहले और दूसरे पार्ट की तरह कटरीना और सलमान की जोड़ी इस पार्ट में भी धमाल मचा रही है। लेकिन इस बार उनका साथ देने के लिए इमरान हाशमी भी फिल्म का हिस्सा हैं। सलमान खान के दमदार एक्शन के अलावा, यह फिल्म शाहरुख खान के पठान और ऋतिक रोशन के कबीर के कैमियो के कारण भी प्रशंसकों के लिए खास है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )