Umesh Pal Case: अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी, उमेश पाल अपरहरण मामले में आ सकता फैसला

प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट (Prayagraj MP MLA Court) में आज का दिन बेहद अहम है. आज 28 मार्च को माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण (Umesh Pal Case) मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ (Ashraf) समेत 10 लोग आरोपी हैं. इस बीच जिला बार एसोसिएशन ने कहा है कि आज सिर्फ उमेश पाल अपहरण केस की ही सुनवाई होगी, इसके अलावा किसी अन्य मामले को नहीं सुना जाएगा.

प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई, प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई होगी.

सोमवार को प्रयागराज लाया गया था अतीक
अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला गुजरात से राजस्थान होते हुए सोमवार सुबह एमपी बॉर्डर में दाखिल हुआ था और फिर उत्तर प्रदेश. अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए. अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था.

28 दिसंबर, 2018 को जायसवाल ने एफआईआर कराई थी कि उनका लखनऊ से अपहरण किया गया और एक जेल ले जाया गया जहां अतीक और उसके गुर्गों ने उन पर हमला किया और अपना व्यवसाय उन्हें सौंपने के लिए मजबूर किया.

Also Read: यूपी सरकार द्वारा गठित ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार, CM योगी ने फैसले का किया स्वागत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )