Umesh Pal Murder Case: बरेली जेल में अतीक के भाई अशरफ से गुर्गों की मुलाकात कराने वाला एक और सिपाही गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला जेल (Bareilly District Jail) में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ (Atique Ahmed Brother Ashraf) से उसके गुर्गों की अवैध तरीके से मुलाकात करने के मामले में एसआईटी एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है। अब इस मामले में पीलीभीत जेल के सिपाही मनौज गौड़ (Constable Manoj Gaud) को अरेस्ट किया गया है। मनोज एक महीने पहले तक बरेली जिला जेल में तैनात था।

सिपाही कराता था गुर्गों की अशरफ से मुलाकात

वहीं, इससे पहले पकड़े गए बरेली जेल के सिपाही शिवहरि अवस्थी के साथ मिलकर मनोज गौड़ प्रयागराज से आने वाले गुर्गों की बिना पर्ची के अशरफ से जेल में अलग-अलग ले जाकर मुलाकात कराता था। सर्विलांस रिकॉर्ड में उसका नंबर मिलने के बाद कई और सबूत जुटाकर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read: योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी पर शिकंजा और कसा, अब चचेरे भाई की 26 लाख की संपत्ति कुर्क

बीते 7 मार्च को बरेली जिला जेल में तैनात सिपाही शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी की सप्लाई करने वाले नन्हे उर्फ दयाराम को एसओजी और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद जेल में अशरफ से मुलाकात करने वाले 2 दुर्गों की भी गिरफ्तारी हुई थी।

अब तक मामले में पांच की गिरफ्तारी

सिपाही शिवहरि पर आरोप है कि वह जेल में बिना पर्ची के अशरफ की मुलाकात उसके गुर्गों से अलग करवाता था। उसके गुर्गों से रुपये लेकर अशरफ तक पहुंचाता था। वहीं, जेल में सब्जी की सप्लाईकरने वाले नन्हे उर्फ दयाराम पर आरोप है कि वह खाने-पीने की चीजें अशरफ तक पहुंचाता था। अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: CM योगी से डरा माफिया अतीक अहमद! जेल में करीबी से बोला- इस बार मुझसे बड़ी गलती हो गई, अभी नहीं मारना चाहिए था

जानकारी के मुताबिक, अशरफ से जेल में मुलाकात करने वाले गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें अशरफ, उसका का साला सद्दाम और उसका साथी लल्ला गद्दी भी शामिल है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। सद्दाम और लल्ला गद्दी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही हैं।

अशरफ से जेल में मिले थे शूटर

प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ और गिरफ्तारियों के बाद खुलासा किया था कि उमेश पाल की हत्या की योजना साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ ने ही बनाई थी। शूटरों ने 10 और 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात की थी। इनमें विजय चौधरी उर्फ उस्मान, गुलाम और अजहर समेत 9 लोग शामिल थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )