उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फंसे माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। वहीं, अब पुलिस ने शाइस्ता परवीन के पोस्टर (Shaista Parveen Poster) जारी करने की बात कही है।
शाइस्ता परवीन पर बढ़ेगी इनाम की राशि
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन के पोस्टर जारी करने की तैयारी कर ली है। शासन स्तर पर रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की बात भी कही जा रही है। वर्तमान में शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा है, जिसे बढ़ाकर 50 हजार किया जा सकता है। वहीं, बेटे असद पर पांच लाख रुपए का इनाम है।
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बीते 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन पर पुलिस की निगरानी उस वक्त ज्यादा बढ़ गई, जब माफिया की पत्नी नीवा के रहने वाले बल्ली पंडित से मिलने उसके घर गई थी। वहां से लौटते समय पांच लाख का इनामी साबिर शाइस्ता परवीन के बॉडी गार्ड के रूप में चलता नजर आया था। उसके साथ बल्ली पंडित भी था। इसका सीसीटीवी भी शामने आया था।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि यह सीसीटीवी फुटेज उमेश पाल हत्याकंड के कुछ दिन पहले का है। इसके बाद से ही पुलिस ने शाइस्ता परवीन की तलाश शुरू कर दी। वहीं, इसके बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं। शाइस्ता की तलाश में पुलिस और एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी भी की, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका है।