उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच में पता चला है कि उमेश की हत्या से पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने शूटरों को नया सिम लगा मोबाइल और एक-एक लाख रुपए दिए थे। एक ही दुकान से 16 मोबाइल और सिम खरीदे गए थे। दुकानदार को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
शाइस्ता ने असद के जरिए शूटरों को दिए फोन और पैसे
पुलिस यह पता लगा है कि नए सिम किस आईडी से खरीदे गए थे। इन 16 स्मार्टफोन का पेमेंट किसने किया था। उमेश पाल हत्याकांड से पहले सभी शूटरों को नए मोबाइल और एक-एक लाख रुपए शाइस्ता ने असद के जरिए दिए थे। इसके साथ ही सभी को हिदायत दी गई थी कि घटना से पहले और बाद में कोई भी अपने मोबाइल से कॉल या फिर व्हाट्सएप कॉल नहीं करेगा।
शूटरों को जो नए मोबाइल और सिम मुहैया कराए गए थे, सिर्फ उनसे ही व्हाट्सएप कॉल करना था। हत्याकांड से पहले शूटरों ने अपना मोबाइल बंद कर कहीं और रख दिया था। पुलिस अभी तक किसी भी मोबाइल की बरामदगी नहीं कर पाई है। कोई भी शूटर न तो अपने पुराने नंबर और न ही मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। यही वजह है कि उन्हें पकड़ने में दिक्कतें आ रही हैं।
शाइस्ता परवीन पर इनाम की घोषणा
वहीं, इस हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को जब पता चला कि शाइस्ता परवीन ने ही शूटरों को एक-एक लाख पेशगी दी थी तो उन पर 25 हजार रुपए की इनाम की घोषणा कर दी गई है। पुलिस इस मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी की भूमिका का पता लगा रही है।
Also Read: योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी पर शिकंजा और कसा, अब चचेरे भाई की 26 लाख की संपत्ति कुर्क
माफिया की पत्नी की तलाश में दी जा रही दबिश
जानकारी के अनुसार,पुलिस माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की टीम में महिला सिपाहियों और दारोगाओं को शामिल किया गया है। उसके रिश्तेदारों, करीबियों और बेटों के दोस्तों के घर में भी उनकी तलाश चल रही है। फिलहाल, शाइस्ता का मोबाइल बंद चल रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )