रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। फिल्म के टीजर से लेकर इसके गाने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल अभिनीत और मेघना गुलजार निर्देशित सैम बहादुर से टकराव झेलना पड़ेगा। फिल्म के निर्माता टी सीरीज ने फिल्म की ग्रैंड रिलीज की तैयारियां कर ली हैं। बुर्ज खलीफा पर एनिमल का अनकट टीजर (Animal Teaser) दिखाया गया है।
रणबीर कपूर और बॉबी देओल रहे मौजूद
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर 60 सेकंट का टीजर दिखाया गया। ये दृष्य देखने लायक था। इस दौरान भूषण कुमार के साथ-साथ फिल्म के दो दिग्गज सितारे रणबीर कपूर और बॉबी देओल वहां मौजूद थे। इनकी तमाम तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें रणबीर कपूर बेहद हैंडसम लग रहे हैं, लेकिन बॉबी देओल का अंदाज देख हर कोई फिदा है।
Animal teaser on Burj Khalifa !!#RanbirKapoor #AnimalTheFilm #RashmikaMandanna #SandeepReddyVanga #BurjKhalifa #Animal pic.twitter.com/zmSTtNC8bI
— Aryan (@chinchat09) November 17, 2023
रणबीर कपूर ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लैक ही डेनिम पहनी थी। वहीं बॉबी देओल ने व्हाइट टीशर्ट और ग्रे लूज जीन्स पहनी थी। उनका लुक काफी ज्यादा कूल था। फैंस उनके लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें बुर्ज खलीफा पर फिल्म का 60 सेकेंड का टीजर दिखाया जा रहा है और बैकग्राउंड में फिल्म का थीम म्यूजिक चल रहा है।
Also Read: Nana Patekar: नाना पाटेकर ने थप्पड़ कांड पर दी सफाई, बोले- गलती से हो गया, हाथ जोकर मांगता हूं माफी
टीजर जैसे ही दिखाया गया, वहां मौजूद भीड़ शोर मचाती सुनाई दे रही है। ‘एनिमल’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में एक्टर्स के लुक से लेकर इसके गाने सभी को बहुत पसंद आ रहे हैं। फिल्म का टीजर रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। इससे पहले रणबीर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आए थे।
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए पहले परिणीति चोपड़ा को चुना गया था। लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था और ये साउथ एक्ट्रेस की झोली में जा गिरी थी। रश्मिका की ये तीसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले वो ‘मिशन मजनू’ और ‘गुडबाय’ में नजर आई थीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )