केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- CM केसीआर ने राज्य को कर्ज में डुबोया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को हैदराबाद में आर्थिक नीतियों की विफलता के लिए तेलंगाना सरकार (Telangana Government) को आड़े हाथ लिया। वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) ने तेलंगाना को एक ‘कर्ज में डूबे’ राज्य में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 में गठन के समय जो राजस्व अधिशेष वाला राज्य था वह अब राजस्व घाटे वाला राज्य बन गया है और इसका ‘श्रेय’ मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को जाता है।

अगली 2 से 3 पीढ़ियां चुकाएंगे कर्ज

मलकाजगिरी से भाजपा उम्मीदवार एन रामचंदर राव के लिए आयोजित ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि तेलंगाना की अगली दो से तीन पीढ़ियां कर्ज चुकाएंगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना उन राज्यों में एक है जो शराब, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध कर रहा है।

Also Read: ChatGPT: मीरा मुराती को बनाया गया OpenAI का अंतरिम CEO, हटाए गए सैम आल्टमैन

उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न तरीकों से निवेश आ रहा है पर राज्य (2014 में) राजस्व अधिशेष वाला राज्य था, वह अब राजस्व घाटे वाले राज्य में बदल गया है। इसका श्रेय केसीआर को जाता है। आज तेलंगाना कर्ज में डूबा हुआ है। अगली दो से तीन पीढ़ियों में, हमारे बच्चों को उन ऋणों को चुकाना होगा।

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग शासन के दौरान हमारे रक्षाकर्मी न केवल बुलेट प्रूफ जैकेट, बल्कि अन्य सुरक्षा उपकरणों से भी वंचित थे और उन 10 वर्षों के दौरान कोई खरीदारी नहीं की गई। राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के बारे में उन्होंने कहा कि यह सरकार से सरकार के बीच का समझौता है और तय कार्यक्रम के अनुसार हर विमान की आपूर्ति कर दी गई है।

Also Read: दिल्ली हाई कोर्ट ने हीरो मोटोकॉर्प के CMD पवन मुंजाल के खिलाफ ED की कार्रवाई पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में राष्ट्रीय हित में फैसले लिए गए। कोई रिश्वत नहीं दी गई या ऐसी कोई कंपनी नहीं है जिसके साथ हमारा कोई लेन-देन रहा। भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए सीतारमण ने कहा कि रामचंदर राव पार्टी के वफादार नेता हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )