भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov)से मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं वैश्विक हितों के मुद्दों पर चर्चा की। पांच देशों के समूह ‘ब्रिक्स’ (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे जयशंकर ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर लावरोव के साथ बातचीत की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ब्रिक्स एफएमएम के बाद केपटाउन में रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मिलकर अच्छा लगा। चर्चा में ब्रिक्स, जी-20 और एससीओ देश के नेता शामिल थे। भारत जुलाई में एससीओ और सितंबर में जी-20 शिखर सम्मलेन आयोजित करेगा।
Good to meet FM Sergey Lavrov of Russia in Cape Town this morning on BRICS FMM sidelines.
Our discussions covered bilateral matters, BRICS, G20 and SCO. pic.twitter.com/sgClHv3iSn
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 1, 2023
पिछले कुछ महीनों में भारत रूस से रियायती कच्चे तेल का प्रमुख आयातक बन गया है जबकि पश्चिम में यूक्रेन पर रूसी हमले के मद्देनजर इस खरीद को लेकर बेचैनी बढ़ रही है। रूस के साथ भारत के आर्थिक संबंध पिछले एक साल में और मजबूत हुए हैं, जिसका मुख्य कारण रूस से रियायती तेल की खरीद है। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है और वह वार्ता एवं कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान पर जोर दे रहा है।
Also Read: Pakistan: मरियम नवाज ने PTI प्रमुख पर साधा निशाना, बोलीं- आपका खेल खत्म हो गया है इमरान खान
बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में भी जयशंकर और रूसी विदेश मंत्री ने मुलाकात की थी। इसके बाद बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात के दौरान हमारे द्विपक्षीय, वैश्विक और बहुपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा की गई। भारत ने एससीओ अध्यक्षता के लिए रूस के समर्थन की सराहना की। जी-20 और ब्रिक्स से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )