उर्फी जावेद की ड्रेस देख लोगों की छूटी हंसीं, जमकर उड़ा रहे मजाक, बोले- पेड़ कम गोबर ज्यादा लग रहा

सोशल मीडिया पर सेंशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मिलियन में फैन फॉलोइंग है, जो उन्हें नए अवतार में देखना पसंद करते हैं। वहीं, हर बार उर्फी अपने फैंस को बिग सरप्राइज देती हैं। इसी बीच एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक के साथ सामने आई हैं। इस बारउर्फी ने जिस चीज से अपने लिए ड्रेस (Dress) तैयार की है, जिसे देखकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर वह इतनी क्रियेटिविटी लाती कहां से हैं।

पेड़ की छाल से बनाई ड्रेस

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की वीडियो शेयर की है। इस बार उन्होंने अपने लिए पेड़ की छाल से ड्रेस बनाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी पहले एक पुराने और विशाल पेड़ के पास खड़ी होती हैं। इसके बाद वह पेड़ की तरफ इशारे करते हुए कुछ कहने की कोशिश करती हैं।

Also Read: ‘प्लीज उसे जेल में ना…’., आर्यन खान मामले में कई बड़े खुलासे, समीर और SRK की चैट आई सामने

इसके बाद वह अचानक घूमती हैं और नए लुक के साथ कैमरे के सामने आ जाती हैं। उर्फी अचानक ही पेड़ की छाल से बने हुए टाॅप में दिखाई देती हैं। वहीं, नीचे की तरफ उन्होंने येलो कलर के छोटे से कपड़े को स्कर्ट के तौर पर लपेटा होता है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन कर स्टाइल दिया है।

उर्फी की ड्रेस देख यूजर्स ने लिए मजे

उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि इस ड्रेस को बनाने के दौरान किसी भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। वहीं, इस लुक पर कमेंट कर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा कि भाई ये पेड़ कम गोबर ज्यादा लग रहा है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि उर्फी मैम आप अजूबा हो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बस यही देखना रह गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )