उर्फी जावेद लगातार किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं. बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी ने कई मामलों में पैपराजी के सामने आकर बयान दिए जोकि सुर्खियां बने. वहीं अब वो लगातार अपने अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस से चर्चा में आ रहीं हैं. हाल ही में एक उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो भगवा रंग की रिवीलिंग आउटफिट में अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. लोग इसे बेशर्म गाने के कंपेयर कर रहे हैं. वी़डियो के बैक ग्राउंड में ‘बेशर्म रंग’ का गाना बजता हुए सुना जा सकता है
बेशर्म रंग पर दिखाईं अदाएं
जानकारी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज के पहले दिन से सुर्खियों में बना हुआ है. गाने में दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर बवाल मचा दिया है. इसी क्रम में नए वीडियो में उर्फी भगवा रंग की मिनी स्कर्ट और रिवीलिंग क्रॉप टॉप पहन कर मुबंई की सड़क पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं. वी़डियो के बैक ग्राउंड में ‘बेशर्म रंग’ का गाना बजता हुए सुना जा सकता है. उर्फी ने अपने इस लुक को भगवा रंग की हिल पहन कर अपने लुक को पूरा किया है.
@urf7i exclusive outfit is definitely a head-turner and she has all our hearts 😍
Ain't yours? #uorfijaved #urfijaved #besharamrang #version #talkingbling pic.twitter.com/28unH3Mact
— Talkingßling! (@talkingbling) January 4, 2023
उर्फी का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. नेटिजेन्स उनके आउटफिट के साथ-साथ उनके लुक को लेकर भड़क उठे हैं. लोगों को कहना है कि उर्फी बस विवाद खड़ा करने और अटेंशन पाने के लिए ये सब कर ही हैं.
लोगों ने किया ट्रोल
उर्फी जावेद का ये लुक भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा, लेकिन इस बार भी उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. ट्रोलर्स ने उनके इस वीडियो को कंट्रोवर्सी करने की एक साजिश बता रहे हैं. उर्फी के इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने कमेंट करके बोला कि, इनको बस अटेंशन चाहिए.
Also Read : BB 16: MC Stan के लाइव कॉन्सर्ट में बेहद कोजी हुए टीना-शालीन, बिग बॉस ने फटकार लगाते हुए बीच में ही रोका शो