यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा, फरवरी 2023 में किए गए थे निलंबित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) का इस्तीफा (Resignation) मंजूर करने के साथ ही केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को भेज दिया है। अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं और काफी समय से गायब रहने की वजह से वह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे हैं।

थर्ड पार्टी नाम का गाना हुआ रिलीज

पिछले महीने उन्होंने प्रदेश के नियुक्ति विभाग को अपना इस्तीफा भेजा था। इस्तीफे के बाद अभिषेक सिंह के फिल्मों की दुनिया में पूरी तरह सक्रिय होने या फिर राजनीति का रुख करने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अभिषेक सिंह का थर्ड पार्टी नाम का एक गाना रिलीज हुआ है।

Also Read: मुरादाबाद में रंगेहाथ पकड़ी गई ‘रिश्वतखोर’ महिला दारोगा, मुकदमे से नाम हटाने के लिए थाने में ही ले रही थी 5000 रुपए

इसमें सनी लियोन भी उनके साथ नजर आ रही हैं। अभिषेक सिंह ने पिछले सप्ताह सनी लियोन के साथ वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में बांदा जिले में डीएम के पद पर तैनात हैं।

उधर, अभिषेक सिंह के जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं। गौरतलब है कि वह 2015 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए। पांच साल बाद वापसी करने के बाद उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक बनाकर भेजा गया। वहां कार के आगे सेलेब्रिटी अंदाज वाला फोटो वायरल होने पर निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर 2022 को उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया।

Also Read: संभल: चेकिंग के लिए निकले दारोगा की मौत से हड़कंप, मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर छुट्टा पशु से टकराई थी बाइक

इसके बाद अभिषेक सिंह ने नियमानुसार यूपी के नियुक्ति विभाग में कार्यभार नहीं संभाला। राज्य सरकार ने उनके इस कृत्य को अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली-1968 के नियम-3 का उल्लंघन माना और उन्हें निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया। इसके बाद उन्होंने सितंबर 2023 में निजी कारणों से आगे काम करने में असमर्थता जताते हुए अपना इस्तीफा भेजा। अब सरकार ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए केंद्र को भेजा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )