UP MLC Election 2022: चुनाव से पहले SP को तगड़ा झटका, एटा में दोनों प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, BJP की निर्विरोध जीत तय

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) से पहले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है। एटा में एमएलसी चुनाव को लेकर 2 दिन से चल रहे हंगामे के बीच मंगलवार को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया है। उधर, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार का भी नामांकन पत्र खारिज हुआ है। अब ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध चुनाव जीतना तय हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि 2 सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में रिटर्निंग अधिकारी डीएम अंकित अग्रवाल को अपने नामांकन पत्र जमा किए।

Also Read: UP MLC Election 2022: फर्रुखाबाद में भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नामांकन का पर्चा भी फाड़ा

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने भी पर्चा दाखिल किए। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला प्रशासन ने सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया।

वहीं सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार का नामांकन भी खारिज हो गया है।अब ऐसे में दो सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )