समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने नोएडा के सेक्टर 39 में 400 बेड वाले कोविड अस्पताल के उद्धाटन को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री का निष्फल कार्यकाल इसी बात में बीता कि वो काटते रहे सपा के कार्यकाल में हुए कामों का फ़ीता। इसी कड़ी में अब ‘डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल नोएडा’ का उद्घाटन हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने शनिवार को नोएडा (Noida) के सेक्टर 39 में बने कोविड-19 अस्पताल (Covid-19 hospital) का उद्घाटन कर दिया है। इस 400 बेड के कोविड अस्पताल में सामान्य मरीज से लेकर गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा होगी। इस मौके पर जिले के डीएम सुहास एल वाई, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अस्पताल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया गया है, जबकि कोविड की सभी सुविधाएं टाटा समूह और बिलगेट फाउंडेशन ने प्रदान की है। अस्पताल कोविड की सभी सुविधाओं से लैस होगा। नोएडा में बने इस अस्पताल का निर्माण टाटा कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत किया गया है।
इस अस्पताल में करीब 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी मरीज को दिक्कत न आये, वहीं मरीज का इलाज अच्छे से हो सके। सेक्टर 39 में बना 400 बेड का यह अस्पताल जिले का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )