बहराइच: कोरोना से मरे सिपाही की पत्नी को SP ने सौंपा 50 लाख का चेक

यूपी के बहराइच (Bahraich) जिले में बीते साल एक सिपाही की कोरोना वायरल से मौत हो गई थी, घटना के बाद एसपी विपिन कुमार मिश्रा (SP Vipin Mishra) ने सिपाही के परिजनों से हर संभव मदद का वादा किया था, जिसे उन्होंने शनिवार को मृतक सिपाही की पत्नी को 50 लाख का देकर निभाया है. यह मदद पुलिस परिवार और यूपी सरकार की ओर से दी गई है. बता दें कि जिले के पुलिसकर्मियों के सहयोग से जुटाई गई 25 लाख की आर्थिक मदद एसपी मृतक सिपाही की पत्नी को पहले ही दे चुके हैं.


जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के रहने वाले सिपाही अनिरुद्ध प्रसाद की 20 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से मौत गई थी, जिसके चलते उनका परिवार काफी टूट गया था, इसे देखते हुए एसपी विपिन मिश्रा ने सिपाही के परिवार की मदद का बीड़ा उठाया था. उन्होंने जिले के पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने एक दिन का वेतन मृतक सिपाही के लिए दें, जिसका परिणाम हुआ कि सिपाही के परिजनों के लिए 25 लाख 54 हजार 188 रुपये इकट्ठा हो गए.


एसपी ने मृतक के परिजनों को 24 लाख रुपयों की एफडी शेष 1 लाख 44 हजार 188 रुपये पत्नी के खाते में डालवा दिए थे. इसके साथ ही शेष 10 हजार रुपए तात्‍कालिक सहायता के तौर पर सिपाही की पत्नी को दिए. वहीं मृतक सिपाही के परिजनों को मदद की एसपी की मुहिम यहीं नहीं थमीं, शनिवार को उन्होंने यूपी सरकार और पुलिस परिवार की तरफ से मृतक सिपाही अनिरुद्ध प्रसाद की पत्नी को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की.


INPUT- Khalid Hussain


Also Read: UP: शिकायतों के निस्तारण में फिर अव्वल इटावा पुलिस, IGRS पोर्टल पर लगातार तीसरे महीने पाया पहला स्थान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )