उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में एक नाबालिग से घर में घुसकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने और इस कृत्य का वीडियो बनाने और शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने 22 वर्षीय अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है।
आरोपी व उसके पिता को पुलिस ने मंगलवार को उस समय गिरफ्तार किया जब वे फरार होने की कोशिश कर रहे थे। उस पर पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के अलावा दुष्कर्म और अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज किया गया है। लड़की के परिजनों का आरोप था कि युवक के परिजन किशोरी को धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिये धमका रहे थे।
पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के एक घर में 22 वर्षीय अब्दुल रहमान उर्फ गोलू बीती 11 जनवरी को पीड़ित के घर में घुस गया और 14 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाकर उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली थी। इस वीडियो क्लिप को दिखाकर आरोपी फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
आरोपी अब्दुल रहमान की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किशोरी ने 13 जनवरी को अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद किशोरी के पिता ने बलिया शहर कोतवाली में अब्दुल रहमान उर्फ गोलू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की बलात्कार, घर में घुसने के आरोप के साथ ही पॉस्को एक्ट व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के अंतर्गत नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
एसपी ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर टीमें गठित की गयी, जिसके क्रम में मंगलवार को अब्दुल रहमान उर्फ गोलू व उसके पिता कलीम को बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में थे। दोनों अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को जेल भेज दिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )