दूरदर्शन से कराई जाए पढ़ाई, नहीं तो ऑनलाइन क्लास के लिए ग्रामीण बच्चों को मिले स्मार्टफोन, सांसद विजयपाल सिंह तोमर की शिक्षा मंत्री से मांग

कोरोना की दूसरी लहर के चलते सभी स्कूल/कॉलेज बंद हैं, जिसके चलते ऑनलाइन क्लासेस लगाकर पाठ्यक्रम पूरा किया जा रहा है. वहीं इस दौरान ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो स्मार्टफोन के अभाव में पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. इस समस्या को ध्यान रखते हुए भाजपा सांसद विजयपाल सिंह तोमर (Vijaypal Singh Tomar) ने दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई कराए जाने की मांग की है, यह न हो पाने की स्थिति में उन्होंने ग्रामीण बच्चों को स्मार्टफोन मुहैया कराने की बात भी कही है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) को पत्र लिखा है. अपने पत्र में भाजपा सांसद लिखते हैं..


यह सराहनीय है कि आपके नेतृत्व में केंद्र सरकार के गंभीर प्रयासों के कारण कोरोना काल में पिछले 1 वर्ष से ऑनलाइन पढ़ाई का बहुत उत्तम कार्य किया जा रहा है. मोदी सरकार की पहल के कारण देश के करोड़ों बच्चें कोरोना काल में विद्यालय बंद होते हुए भी ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर पा रहे हैं, लेकिन इस ऑनलाइन पढ़ाई के दौर में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं क्योंकि किसानों, दलितों, मजदूरों व निम्न आय वर्ग के लोगों के बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं हैं. यह अनुमान हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में मुश्किल से 10% बच्चों के पास स्मार्टफोन हैं. विद्यार्थियों की बहुत बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्र में रह रही है. यदि ये बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गए तो यह देश की बहुत बड़ी क्षति होगी.


मेरा आपसे अनुरोध है कि इन बच्चों के लिए इनकी मातृभाषा में पाठ्यक्रम तैयार कराकर दूरदर्शन के माध्यम से इनकी पढ़ाई जारी रखी जाए ताकि इन बच्चों का भविष्य में नुकसान ना हो. यदि संभव हो तो सरकार बच्चों को चरणबद्ध रूप से स्मार्टफोन देने पर भी विचार कर सकती है.


Also Read: UP के हर जिले में सामुदायिक भोजनालय खोलने का निर्देश, CM योगी ने कहा- कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )