उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में एक युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची पीड़िता ने उन्हें पूरी घटना बताई, जिसके बाद एसएसपी ने दोनों की ऑफिस में ही शादी करवा दी। यही नहीं, अधिवक्ता को बुलवाकर शादी कराने के साथ ही फोटो भी खिंचवा दी गई।
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एसएसपी को बताया कि उनके मोहल्ले में ही एक युवक रिश्तेदारी में आया जाया करता था। तीन साल पहले उनके बीच प्यार हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर उसका यौन शोषण करता रहा। इस बीच जब युवती ने शादी की बात छेड़ने लगी तो युवक ने नौकरी लगने के बाद शादी करने को बोलकर उसे टाल देता।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते साल युवक की पुलिस विभाग में बतौर सिपाही नौकरी लग गई, जो वर्तमान में औरैया जिले में तैनात है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले दिनों औरैया पहुंच गई, जहां आरोपी सिपाही ने 2 दिन तक उसे होटल में रखा और शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान जब युवती ने शादी की बात कही तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।
इसके बाद सोमवार को पीड़िता शिकायत लेकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के पास पहुंच गई और पूरा मामला उन्हें बताया। इस बीच आरोपी सिपाही भी वहां आ पहुंचा। इस दौरान एसएसपी ने जब सिपाही को शादी करने के लिए कहा तो वह उनकी बात मान गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला सेल में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )