‘योगी मंत्र’ से UP में हारने लगा कोरोना, 24 घंटे में 6046 नए केस, 17540 लोग हुए ठीक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मंत्र ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट से कोरोना (Corona cases in UP) की रफ्तार पर लगाम लगा है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार को यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 6046 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 17540 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, 226 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 94,482 है. प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 % है. 


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे मे 3,06,548 रिकॉर्ड टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से 1,30,000 से अधिक RTPCR माध्यम से टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश इस अवधि में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य है. अब तक प्रदेश में 4,64,19,134 टेस्ट किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 22 दिनों से एक्टिव केस कम हो रहे हैं. 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2% की कमी आई है. 


इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन


इस दौरान अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है. 
वैक्सीन की कुल डोज- 16059691
पहली डोज- 12726977


इनके लिए वैक्सीनेशन की होगी अलग व्यवस्था 

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि जिन 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है वहां मीडियाकर्मियों और जजों के लिए हर जनपद में अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए अलग काउंटर बनाए जाएंगे.


सीएम ने दिया महाअभियान शुरू करने का निर्देश 

इस बीच बता दें कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए महाअभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी डीएम को गांवों और शहरी वार्डों में ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ और ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. हर जिले में सबसे अच्छा काम करने वाले तीन-तीन गांवों और तीन-तीन वार्डों को पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से ऐसे गांवों और वार्डों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी.


Also Read: CM योगी का ऐलान- कोरोना की तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के सभी बच्चों और माता-पिता को हर हाल में लग जाएगी वैक्सीन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )