हाथरस जाने से पहले ‘नकली भाभी’ ने फेसबुक पर उगला था CM योगी के खिलाफ जहर, भीम आर्मी से बताए जा रहे हैं संबंध

हाथरस कांड (Hahtras Case) में नकली भाभी (Fake Bhabhi) ने सनसनी मचा रखी है. एसआईटी महिला के बारे में जानकारी जुटा रही क्योंकि शुरूआती जांच नकली भाभी के नक्सली कनेक्शन (Naxal Bhabhi) की ओर इशारा कर रही है. वहीं इसी बीच महिला की फेसबुक पोस्ट सामने आई है जिसमें वो सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ जहर उगलती दिख रही है. नकली भाभी के भीम आर्मी से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है. जांच एजेंसियों सभी एंगल से इंवेस्टिगेट करने की बात कह रही हैं.


जबलपुर की रहने वाली डॉक्टर राजकुमारी बंसल (Dr Rajkumari Bansal Valmiki) ने योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘’अपनी जाति का अहंकार, अपनी जाति में ही सिमित रखो, वरना तुम्हारे गर्म खून पर हमारा सदियों का खौलता खून भारी पड़ जाएगा.’’ ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ब्रेकिंग ट्यूब इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.


इसके अलावा महिला के भीम आर्मी से संबध भी बताए जा रहे हैं. दरअसल बूलगढ़ी में युवती के साथ 14 सितंबर को घटना हुई थी. 19 सितंबर से उसके घर पर राजनीतिक लोगों की आवाजाही शुरू हुई जिसमें कांग्रेस नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि और भीम आर्मी के लोग शामिल है. 27 सितंबर को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर युवती का हाल जानने मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ पहुंचे थे. 29 सितंबर की सुबह युवती की मौत हो गई थी.


पुलिस ने शव गांव लाकर रात ढाई बजे अंतिम संस्कार करा दिया. गांव से भीड़ हटवा दी गई. लेकिन भीम आर्मी से जुड़ी एक महिला व दो पुरुष पीड़ितों के घर रुक गए. वे खुद को रिश्तेदार बता रहे थे. अगले दिन यह लोग वापस चले गए. चार अक्टूबर को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने मृतका के घर पहुंच कर सुरक्षा की मांग की. तब वही महिला और उसके दो साथी फिर मृतका के स्वजन के साथ घर में ही रुक गए. पुलिस-प्रशासन ने जब परिवार के प्रत्येक सदस्य को सुरक्षाकर्मी देने का निर्णय लिया तो पांच अक्टूबर को स्वजन की सूची बनाई गई. छह अक्टूबर को रिश्ते तलाशे गए. तभी रिश्तेदार बनकर रह रही महिला व उसके दो साथी चोरी छिपे निकल गए.


Also Read: हाथरस केस: ‘नकली भाभी’ का असली चेहरा उजागर, पकड़ा गया झूठ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )