सीएम योगी का एक्शन, विकास दुबे और उसके साथियों की काली कमाई की जांच करेगा ED

कानपुर के बिकरू गांव में बीते जुलाई में आठ पुलिसकर्मियों की नृशंस सामूहिक हत्या के मामले के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल लगातार जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घटना के मुख्य दोषी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) एवं उसके फाइनेंसरों की 147 करोड़ रुपये की संपत्तियों तथा उससे जुड़े लोगों की आय के विभिन्न स्रोतों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) से कराने का फैसला लिया है.वहीं इस जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.


वारदात के तत्काल बाद मुख्यमंत्री द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस घटना के मास्टरमाइंड रहे विकास दुबे की 147 करोड़ रुपए की संपत्ति की प्रवर्तन निदेशालय से जांच की सिफारिश की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.


राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अगुवाई में गठित तीन सदस्यीय एसआईटी ने गैंगस्टर की अवैध तरीके से हासिल की गई 147 करोड़ रुपये की संपत्ति की प्रवर्तन निदेशालय से गहराई से जांच कराए जाने की सिफारिश की थी. एसआईटी ने पिछले महीने के शुरुआत में सरकार को सौंपी गई अपनी जांच रिपोर्ट में यह भी कहा था कि दुबे और उसके फाइनेंसर सहित उससे जुड़े सभी अपराधियों के आय के स्रोत की जांच कराई जानी चाहिए.


बता दें 2-3 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में दुबे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर गैंगस्टर के साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं जिसमें एक सीओ और एक एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे और पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम नागरिक घायल हुआ था. वहीं इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड विकास दुबे को बीती 10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था, उस दौरान पुलिस की गाड़ी पलट गई, वहीं मौका पाकर विकास देुबे ने भागने का प्रयास का प्रयास किया और पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.


Also Read: कोरोना काल में रोजगार की आपदा को योगी ने अवसर बना लिया, 27 लाख लोगों मिला काम, गेमचेंजर साबित हुई ODOP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )