उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर (Hanuman Setu Mandir) की 100 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कब्जाने के मामले में भूमाफिया मोहम्मद बशीर और फरहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि बशीर और फरहान ने मंदिर की जमीन कब्जाकर उसपर कबाड़ियों को बसा दिया, और बाकायदा उसका किराया भी वसूलते रहे. जिलाधिकारी और वीसी एलडीए अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अमीन दिलीप कुमार ने महानगर थाने में दी तहरीर में बताया कि नजूल भूमि भूखंड 599 व 600 का आवंटन पहले सहकारी आवास समिति को किया गया था. 2011 में पट्टा अवधि खत्म होने के बाद जमीन प्रदेश सरकार के स्वामित्व में आ गई. इसके बाद भी हनुमान सेतु के पीछे बीरबल साहनी मार्ग पर मौजूद इस जमीन को भूमाफिया ने अपना बताकर किराये पर उठाकर करोड़ों की कमाई की. कबाड़ियों को बसाकर जमीन कब्जाने का प्रयास भी किया. अवैध कब्जा हटवाने के लिए एलडीए को कार्रवाई करनी पड़ी. इससे भी उसे आर्थिक नुकसान हुआ.
वहीं इस मामले पर एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जमीन को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. अब इसके उपयोग के लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर अनुमति ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जमीनों पर भी भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलेगा.
Also Read: हाथरस कांड में सपा नेता का नाम, पत्रकार ने पूछा सवाल तो भड़के अखिलेश, कहा- बिके हुए हो तुम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )