मामूली बात पर 4 सिपाहियों ने एडिशनल SP को बीच सड़क पीटा, FIR दर्ज

आम जनता के बीच मारपिटाई की खबरें तो आपने अक्सर ही सुनी होंगी। पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चार पुलिसकर्मियों ने मिलकर एएसपी को ही पीट दिया। दरअसल, तीन सिपाही मिलकर चौथे को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मामूली सी टक्कर एएसपी की गाड़ी से हो गई। जिसके बाद चारों ने मिलकर एएसपी को पीट दिया। चारों के खिलाफ धारा 279, 294, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


ये है मामला

पत्रिका न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक, भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र के डिपो चौराहे पर बैरिकेड्स लगे हुए थे। डायल 100 में पदस्थ एडिशनल एसपी बीएम शाक्य मारूति कार से अपने परिवार के साथ गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अन्य वाहन में सवार चार आरक्षक भी वहां से गुजर रहे थे। तभी वाहन को निकालते समय दोनों वाहनों में मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद चारो पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे और एएसपी से साथ साथ मारपीट शुरू कर दी।


चूंकि एएसपी सिविल ड्रेस में थे, इसलिए उन्हें कोई पहचान नहीं पाया था कि वे पुलिस में हैं। मारपीट के बाद आरक्षक चले गए। बताया जाता है कि चारों आरक्षक नशे में थे और किसी साथी को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रह थे। एडिशनल एसपी बीएम शाक्य की शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने सोमवार को चारों आरक्षकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।


ये सिपाही थे शामिल

सूत्रों की मानें तो आरक्षकों में से एक क्राइम ब्रांच का आरक्षक पहले से ही सस्पेंड चल रहा है। एक आरक्षक यातायात में पदस्थ है, जबकि एक अन्य जवान एसटीएफ में पदस्थ है। चौथे आरक्षक को यह लोग रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। चारों के खिलाफ धारा 279, 294, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। इनमें एक विनोद पाराशर, अनिल जाट, 25वीं बटालियन एसएएफ का आरक्षक अवधेश चौधरी शामिल हैं।


Also Read: OMG! वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद ‘मैग्नेट मैन’ बन गया ये शख्स!, लोहा, सिक्का सब शरीर से चिपक जा रहे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )