गोरखपुर: दागी पुलिस कर्मियों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश, ADG बोले- इनकी वजह से बदनाम हो रहा विभाग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को एक बार फिर निर्देशित किया है कि वे दागी पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। जोन में कुछ पुलिस कर्मियों पर इसके तहत एक्शन भी लिया गया है। एडीजी ने इस काम को आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया है।


एडीजी ने कहा कि दागी पुलिस कर्मियों की खराब छवि के कारण पूरे विभाग की बदनामी होती है और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार, एडीजी गूगल मीट पर जोन के सभी पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के साथ मीटिंग कर उन्हें निर्देशित किया है।


Also Read: गोरखपुर: DIG-SSP के नंबर से की गईं महिला से अश्लील बातें, वायरल हुआ Audio तो मचा हड़कंप


उन्होंने कहा कि चौरीचौरा थाना सहित कुछ स्थानों पर इसके तहत कार्रवाई हुई है। कुशीनगर व देवरिया जिले कुछ पुलिस कर्मियों पर इसके तहत कार्रवाई हुई है। एडीजी ने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मी जिनको लेकर जनता से दुर्व्यवहार की शिकायतें, भ्रष्टाचार में संलिप्तत होने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हो, उन्हें चिन्हित किया जाए। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए।


एडीजी की इस मीटिंग में दुसरा मुद्दा सफेदपोश अपराधियों का रहा। एडीजी ने कहा कि ऐसे सफेदपोश अपराधी जिनका पूर्व में लंबा अपराधिक इतिहास रहा हो। वर्तमान में वह अपना कार्यक्षेत्र बदलकर अलग-अलग स्थानों पर अपनी गतिविधियों में संलिप्त हो गए हों, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


Also Read: चंदौली: थाने में आराम फरमाती मिलीं विधायक की थानेदार पत्नी, SP ने तत्काल किया लाइन हाजिर


उन्होंने कहा कि बदमाशों का सत्‍यापन किया जाए कि वर्तमान में उनकी गतिविधि क्‍या है। एडीजी ने जनपदीय व गैर जनपदीय पेशेवर हत्यारे, लुटेरे अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बदमाशों की गतिविधियों नजर रख कर उन पर नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )