हाथरस केस में ‘भाभी घोटाले’ ने मचाई सनसनी, एजेसिंयो के रडार पर कांग्रेस और वामपंथी

हाथरस केस (Hathras Case) में ‘भाभी घोटाले’ ने सनसनी मचा रखी है, ट्विटर पर सुबह से लगातार #FakeBhabhi, #नक्सल_भौजी, #NaxalBhabhi जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, आरोप है कि मध्य प्रदेश की एक महिला पीड़िता के घर रही, परिजनों को भड़काया तथा पीड़िता की भाभी बनकर मीडिया मे सरकार के विरोध में बढ़-चढ़कर बयान भी दिए. महिला का नक्सली कनेक्शन बताया जा रहा है. अब एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि महिला का कनेक्शन कांग्रेस या वामपंथ से तो नहीं है.


कभी फर्राटेदार अग्रेंजी में बातें करती थी, तो कभी खुद को फॉरेंसिक एक्सपर्ट बताती थी. कभी कहती थी कि वह बंदूक उठा लेगी और सबसे बदला लेगी. टीवी चैनलों को बाइट देते समय खुद को पीड़िता का रिश्तेतार बताकर जहर उगलती थी, अब जबलपुर की रहने वाली बताकर कहती है कि वह परिवार के हालात को देखते हुए यहां रहने आई है, नकली भाभी के झूठ का पर्दाफाश हुआ है. महिला का नाम डॉक्टर राजकुमारी बंसल है, वह जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बतौर सहायक प्रोफेसर काम करती है.


कोई भी राजनीतिक या सामाजिक डेलिगेशन आए, डॉक्टर राजकुमारी बंसल परिवार के साथ मौजूद रहती थीं और डेलिगेशन में शामिल लोगों से बात करती. लेकिन जैसे ही प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए और पीड़िता के घर में रह रहे लोगों से परिवार के रिश्तों को लिस्ट में दर्ज किया, वैसे ही ये नकली भाभी वहां से गायब हो गईं. अब एसआईटी इनकी तलाश में है. वहीं इन नकली भाभी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं.



Also Read: हाथरस केस: मृतका के घर में CCTV कैमरे लगने के बाद गायब हुए कई रिश्तेदार, भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध महिला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )