कानपुर कांड का अपराधी पूर्व BSP मंत्री को मानता है अपना राजनीतिक ‘गुरू’, सुनिए खुद विकास दुबे की जुबानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Encounter) में 8 पुलिसवालों की हत्या का आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) अबतक फरार है. पुलिस ने उस पर 2 लाख 50 हजार का ईनाम घोषित किया है. विकास दुबे को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच विकास दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विकास एक चैनल को इंटरव्यू देता दिखाई दे रहा है, जिसमें वह पूर्व बसपा मंत्री को अपना राजनीतिक गुरू बता रहा है. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का यह इंटरव्‍यू साल 2006 का है.


क्या है वायरल वीडियो में ?

विडियो में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे कहता है कि उसको राजनीति में लाने का श्रेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिकिशन श्रीवास्तव (Harikishan Srivastava) का है, वही उसके राजनीतिक गुरु हैं. उस वक्त हरिकिशन श्रीवास्तव राजनीतिक गलियारों में बड़े नेता माने जाते थे. वायरल हो रहे विडियो में विकास दुबे खुद को नेता बता रहा है. विकास वीडियो में कहता है कि मैं अपराधी नहीं हूं, मेरी जंग राजनीतिक वर्चस्व की जंग है और ये मरते दम जारी रहेगी. वायरल वीडियो से पता चलता है कि कैसे राजनीतिक गलियारों में विकास की पैठ थी. पार्टी नेता कैसे अपराधिक मामलों में उसकी पैरवी करने से भी पीछे नहीं हटे यह खुद विकास दुबे इन वीडियोज में बता रहा है.


बता दें कि बीते 3 जुलाई को कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में पुलिस की एक टीम गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में डीएसपी समेत 8 पुलिस जवान मौके पर ही शहीद हो गए. वारदात के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे साथियों के साथ फरार हो गया. आरोपी तलाश यूपी पुलिस सरगर्मी से कर रही है. इस घटना के बाद से पुलिस ने आरोपी का बिकरू गांव स्थित मकान ढहा दिया है. गाड़ियां और बैंक खाते सीज कर दिए हैं. पुलिस ने विकास दुबे पर 2 लाख 50 हजार का ईनाम घोषित किया है.


Also Read: जिस नेता के संग मिलकर कानपुर एनकाउंटर पर न्याय मांग रहीं थीं प्रियंका गांधी, वही नेता तस्वीर में नजर आया दुर्दांत विकास दुबे के साथ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )