कानपुर: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में कई मंदिरों को तोड़कर किया गया कब्जा, कहीं बेची जा रही बिरयानी तो कहीं डाल रखा ताला

कानपुर (Kanpur) के मुस्लिम बाहुल्य इलाके चमनगंज (Chamanganj) में प्राचीन मंदिरों (Temples) की खोजबीन के लिए निकलीं महापौर प्रमिला पाण्डेय को हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण हो चुके पुराने मंदिरों को तोड़कर लोगों ने उनपर कब्जा कर लिया है। एक मंदिर की जगह पर तो बिरयानी (Biryani) बिकती पाई गई। यह देख महापौर ने सहायक पुलिस आयुक्त निशांत शर्मा को बुलाकर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने और बिरयानी की दुकान हटाने के निर्देश दिए।


सूत्रों के अनुसार, महापौर प्रमिला पाण्डेय को चमनगंज में पुराने मंदिरों को तोड़कर जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी। इलाके का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने पाया कि देखरेख के अभाव में कई मंदिर जीर्णशीर्ण हालत में मिले और लोगों ने उनपर कब्जा कर रखा है। इस दौरान कई मंदिर टूटे मिले। एक अन्य मंदिर में कब्जे की नीयत से कूड़ा भरकर ताला लगा दिया गया था।


Also Read: लखीमपुर खीरी: चौकी इंचार्ज पर फायरिंग करने वाला तौकीर उर्फ मिर्ची मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली


महापौर ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से ताला खोलने की बात कही तो किसी ने उनका सहयोग नहीं किया। इस पर उन्होंने खुद ही ताला तोड़ दिया और एसीपी को कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। उसके आसपास साफ सफाई कराई। महापौर ने बताया कि बाबा स्वीट हाउस के पास एक मंदिर जीर्णशीर्ण हालत में मिला है। उसकी जमीन को कब्जा कर बिरयानी बेची जा रही थी।


Also Read: उन्नाव: जबरन निकाह करने की नीयत से हिंदू लड़की का किया अपहरण, आरोपी आमिर और उसकी अम्मी गिरफ्तार


प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में मंदिरों की जमीन पर कब्जे हैं। इन्हें कब्जा मुक्त करवाकर रंगाई-पुताई कराई जाएगी। क्षेत्र के सभी मंदिरों का सर्वे कराया जाएगा, ताकि उनकी स्थिति पता चल सके।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )