UP: निपट गए चुनाव, अब पहले की तरह पुलिसकर्मियों को दिया जाए अवकाश, लखनऊ में जारी हुआ आदेश

जैसा कि हम सबको पता है कि कोई भी त्योहार हो, चुनाव हो या कुछ और, सुरक्षा के मद्देनजर सबसे पहले पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द की जाती हैं। इसी के अंतर्गत कुछ समय पहले लखनऊ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एन चौधरी ने लखनऊ पुलिस की छुट्टियों को भी रद्द किया था। अब जब पंचायत चुनाव और त्योहार सकुशल निपट गए हैं तो उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए उन्हें छुट्टी देने का एलान किया है। अब किसी की कोई छुट्टी रद्द नही है।


पुलिस कमिश्नर ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एन चौधरी ने एक लेटर जारी करके पुलिस के जवानों बधाई दी है। इस पत्र में लिखा है कि बीते 22 मार्च को ये आदेश पारित किया गया था कि होलीकोत्सव और पंचायत चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है। इन हालातों में सिर्फ इमरजेंसी छुट्टी देने की छूट थी।


पहले की तरह दिए जाएं अवकाश

अब जब पंचायत चुनाव और होली का त्योहार बहुत अच्छे से बिना किसी दिक्कत और परेशानी के सम्पन्न हो चुका है। तो इसलिए आज से सभी पुलिस जवानों और कर्मचारियों के अवकाश पहले की तरह स्वीकार किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। अब से सभी जवानों को अवकाश दिए जाएं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के इस आदेश के बाद से जिले भर के पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर आ गई है।


Also Read: UP: कोरोना पर लगाम लगाने को CM योगी का बड़ा फैसला, अंतर्राज्यीय बसें बंद, हवाई यात्रा में निगेटिव रिपोर्ट जरूरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )