लखनऊ: Covid-19 की जांच के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, अब एक कॉल पर घर पहुंचेगी मोबाइल टेस्टिंग वैन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना वायरस की जांच कराना अब और भी आसान हो गया है। शुक्रवार से मोबाइल टेस्टिंग वैन (Mobile Testing Van) सेवा का शुभारंभ हो गया है। लखनऊ में 22 वैन जांच करने के लिए लगाई गई हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल टेस्टिंग वैन को रवाना किया।


प्रशासन का कहना है कि अगर समय पर लोगों की जांच होती रहे तो संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी मदद मिलेगी। इसी वजह से प्रशासन ने जिले में मोबाइल सेवा का शुभारंभ किया है, ताकि जो लोग लैब या अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें घर बैठे ही इसका लाभ मिल सके।


Also Read: हिट हुआ CM योगी का 3T फार्मूला, 21 दिनों के भीतर 2.15 लाख कोविड केस घटे, 4 करोड़ 65 लाख टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना UP


डीएम अभिषेक प्रकाश ने 15 सरकारी और 7 निजी लैब की टेस्टिंग वैन को रवाना किया है। जिलाधिकारी के मुताबिक, पॉजिटिविटी दर 30 से घटकर आज 1.5 ही रह गई है। आगे भी दर को और नीचे लाने के लिए और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन की सेवाएं जारी रहेंगी।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमारी 246 आरआरटी, जिसमें हमारी चेतक भी है। उनके द्वारा भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी भी व्यक्ति को टेस्टिंग कराने में कोई असुविधा न हो। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नंबर 0522-4523000 पर कॉल करके अपने घर पर ही टेस्ट कराया जा सकता है। मोबाइल टेस्टिंग वैन गली मोहल्लों में जा कर टेस्टिंग करेगी। साथ ही अगर कैंप लगाने की आवश्यकता पड़ी तो टीम वह भी लगाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )