मुजफ्फरनगर: CM योगी ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बोले- कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों की खैर नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पंचायत चुनाव के बाद प्रदेश के गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर चिंता जताई है। सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान हमारे लिए महत्वपूर्ण है और शासन-प्रशासन पूरी तरह से कोरोना संक्रमित लोगों की जान बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।


सोमवार को मुजफ्फरगनर कलेक्ट्रेट में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के संबंध में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के संबंध में सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की विस्तार से चर्चा की।


Also Read: UP: कोरोना से जीवन और जीविका बचाने में जुटे योगी, गरीबों को अगले 3 माह तक 5 किलो फ्री राशन देगी सरकार


उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स इस आपदा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है यदि उन पर किसी व्यक्ति ने हमला किया तो प्रशासन ऐसे लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और पांच मई से घर-घर जाकर निगरानी समितियां जांच कर रही हैं, यदि किसी को कोविड का लक्षण भी पाया जाता है उसे मेडिकल किट दी जा रही है।


सीएम योगी ने बताया कि होम आइसोलेशन की भी व्यवस्था की गई है। प्रदेश के प्रत्येक गांव प्रधान को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने गांव में पांच बेड की व्यवस्था करें ताकि वहां आइसोलेट मरीजों को रखा जा सके। प्रदेश में किसी को भी भूख से नहीं मरने दिया जाएगा। सरकार ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह कम्यूनिटी किचन की स्थापना की है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी सरकार के साथ मिलकर अनेक स्वंयसेवी संस्थाएं कोविड मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन उपलब्ध करा रही है।


Also Read: UP: अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए देगी योगी सरकार, नदियों में शव प्रवाहित करने से रोकेंगे प्रधान


सीएम योगी ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कोविड का तीसरा फेस आने वाला है जोकि बच्चों पर भारी पड़ेगा। बच्चों में भी इस बीमारी को रोकने के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है। बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक आईसीयू बनाये जा रहे है। इसके अलावा ब्लैक फंगस के मरीजों की भी जांच कर उन्हे दवाई दी जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि भय के बजाए धैर्य रखें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )