अतीक अहमद की अब तक 1 अरब से ज्यादा की सम्पत्ति कुर्क, एक और बिल्डिंग जमींदोज करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) प्रदेश के बाहुबली अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. बीते कुछ महीनों में लिए गए सख्त एक्शन से अपराधियों की चूलें हिल गई हैं. इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा अगर कोई नाम चर्चा में रहा तो वह है फूलपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmad). प्रशासन अतीक और उसके गुर्गों की काली कमाई से बनाई गईं अवैध सम्पत्तियों को चुन-चुन कर जमींदोज कर रहा है. पुलिस हर उस शख्स तक पहुंच रही है जिसके तार अतीक अहमद से जुड़े हुए हैं. वह अभी गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है.


योगी सरकार ने ऑपरेशन माफिया के तहत अतीक अहमद की बीस अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया है, जिसमें उसके चुनावी दफ्तर और मकान सहित दस संपत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क किया जा चुका है. इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब सौ करोड़ है. इसके अलावा कुल 8 संपत्तियों पर बने अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर अपने कब्जे में लिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.


इसके अलावा अतीक अहमद के करीबियों पर भी शिकंजा कसते हुए उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला है. पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) और जिला प्रशासन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई को अंजाम देती है. पीडीए अतीक और उसके करीबियों के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त करने में आए खर्च का लेखा-जोखा तैयार कर रहा है. इस धनराशि को अब अतीक अहमद से ही वसूला जाएगा.


पीडीए अतीक अहमद की अब एक और अवैध संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है, गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत उसकी धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय की मुख्य मार्केट में स्थित प्रॉपर्टी को कुर्क किया जाएगा. कैण्ट पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने उसकी सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं. यह कार्रवाई 26 अक्टूबर से पहले कर ली जाएगी.


Also Read: लखनऊ: लव जिहाद का शिकार आत्मदाह करने वाली महिला की मौत, पीड़िता को उकसाने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )