भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा चुनाव (RajyaSabha Election) के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ऩे अभी 9 उम्मीदवारों को ऐलान किया है बाकी बचे एक उम्मीदवार पर संशय बरकरार है. 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने 8 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से तथा एक का नाम उत्तराखंड से घोषित किया है. यूपी से मायावती सरकार में डीजीपी रहे बृजलाल (Brij lal) को उम्मीदवार बनाया है. इसके इसके अलावा बीजेपी महासचिव अरुण सिंह को भी यूपी से उम्मीदवार बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से ब्रजलाल के अलावा हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दूबे, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि उत्तराखंड से नरेश बंसल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव 9 नवंबर को होना है, वहीं नामांकन की अंतिम तिथि कल है.
क्या है राज्यसभा चुनाव का फॉर्मूला
प्रत्येक सदस्य को राज्यसभा पहुंचने के लिए कितने विधायकों का समर्थन प्राप्त होना चाहिए इसके लिए कुल विधायकों की संख्या को जितने सदस्य चुने जाने हैं उसमें एक जोड़कर विभाजित किया जाता है. इस बार यूपी से 10 राज्यसभा सदस्यों का चयन होना है. इसमें 1 जोड़ने से यह संख्या 11 होती है. अब कुल सदस्य 394 हैं. एक जोड़ने पर ये संख्या 395 हो जाएगी. 11 से विभाजित करने पर 35.90 आता है. इसमें फिर एक जोड़ने पर यह संख्या 36.90 हो जाती है. यानी उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद बनने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को प्राथमिक 36 वोटों की जरूरत होगी.
8 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की
ऐसे में बीजेपी यूपी विधानसभा में अपनी मौजूदा ताकत के आधार पर आठ लोगों को राज्यसभा भेज सकती है. बीजेपी के पास अपने 304 विधायक हैं. ऐसे में इस संख्याबल के दम पर भाजपा 10 में से 8 सदस्यों को चुनकर उच्च सदन में आसानी से भेज सकती है. नौवें के लिए मात्र 16 वोट बचेंगे. बीजेपी के सहयोगी अपना दल के पास 9 विधायक हैं और अतिरिक्त समर्थन मिल गया तो यह संख्या 9 राज्ययसभा सदस्यों के जीताने तक पहुंच सकती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )