यूपी: आज से महंगा होगा Agra-Lucknow एक्सप्रेसवे का सफर, जानें नई दरें

एक अप्रैल यानी कि आज से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का सफर महंगा होने वाला है। दरअसल, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए नई दरों को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते दरों में कम से कम 5 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।


देखें नई दरें

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए नई दरों को मंजूरी दे दी है। वाहन चालकों की जेब पर बहुत अधिक भार नहीं डाला गया है। छोटी गाड़ियों पर 5 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है। वहीं बड़े वाहनों पर 15 रुपये और अधिक बड़ी गाड़ियों पर टोल टैक्स में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है।


इसके साथ ही बता दें कि कार-जीप सहित छोटे चार पहिया वाहनों पर एक तरफ की यात्रा में पांच रुपये अधिक खर्च करना पड़ेगा लेकिन अगर एक ही दिन में आगरा से लखनऊ जाकर फिर वापस लौट आने पर बढ़ी हुई कीमत नहीं देनी पड़ेगी। वहीं लखनऊ से आगरा के सफर पर कीमतें अभी नहीं बढ़ाई गई हैं।


इनके रेट में भी हुआ बदलाव

वहीं दूसरी तरफ 1 अप्रैल से विदेशी शराब, स्कॉच वाइन और वोदका के लिए परमिट फीस में इजाफा कर दिया है। इसके बाद 600 रुपए से ज्यादा के एक्स कस्टम बॉन्ड कीमत वाली शराब की परमिट में बढ़ोतरी की गई है। यूपी सरकार की इस नई पॉलिसी के बाद एक्साइज विभाग का कहना है कि 1 अप्रैल से यूपी में बीयर के दाम घट जाएंगे और देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


Also Read: UP: आगरा-मथुरा में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से मचा हड़कंप, नाइट कर्फ्यू लगा सकती है योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )