UP में संक्रमितों के आंकड़ों पर अखिलेश ने जताई चिंता, बोले- जानलेवा साबित हो सकता है योगी सरकार का कोरोना नियंत्रण का दावा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सूबे में कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़े विचलित करने वाले हैं। पूरी दुनिया में महामारी के फैलाव पर चिंता जताई जा रही है। तीसरी लहर के और ज्यादा घातक होने की चेतावनी मिल रही है। ऐसे में बीजेपी सरकार का यह झूठ की राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाया जा रहा है, बेहद जानलेवा हो सकता है।


अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना का प्रसार ग्रामीण इलाकों में जिस तेजी से हो रहा है, उससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। जब राजधानी लखनऊ सहित महानगरों में महामारी थम नहीं रही है। इलाज, दवा, अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की घोर अव्यवस्थाओं की खबरें रोज मिल रही हैं। गांव, तहसीलों में जब बुखार तक की दवा नहीं मिलती तब ऑक्सीजन, बेड या वैक्सीन की उपलब्धता का क्या सोचना।


Also Read: कोरोना से जूझ रहे आजम खान को मॉडरेट इंफेक्शन, लखनऊ मेदांता में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए


सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि शहरों से गांव में पहुंच रहे श्रमिकों व अन्य लोगों की जांच नहीं हो पा रही है। प्रशासनिक मशीनरी और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पंगु हो चुकी हैं। अब तो भाजपा सरकार के कामकाज और झूठे दावों के प्रति भाजपा विधायकों एवं सांसदों का क्षोभ तथा आक्रोश भी सामने आने लगा है।


उन्होंने कहा कि बरेली में अभी केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद, विधायक तक ने मुख्यमंत्री को वास्तविकता से परिचय कराया। समीक्षा बैठक में जनता को अपने सिस्टम तले रौंद रही भाजपा सरकार की मशीनरी की पोल खुल गई है।


Also Read: लखनऊ: संजय सेठ ने फेरा ब्लैकमेलरों और सियासी षड्यंत्रकारियों के मंसूबों पर पानी, CP को चिट्ठी लिख कहा- या तो सबूत दें, नहीं तो हो क़ानूनी कार्रवाई


बता दें कि बीते 24 घंटे की अवधि में 23,333 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं। अब तक 12,54,045 प्रदेशवासियों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है। प्रदेश में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का अभियान चल रहा है। इसके लिए प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाये जाने की कार्यवाही तेज की जाए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )