हाथरस केस की आड़ में दंगों की साजिश रचने वाले PFI कार्यकर्ता को UP लाएगी STF, तैयारी शुरू

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए केस बाद उसकी आड़ में दंगा भड़काने की प्लानिंग करने वाले PFI सदस्यों को बहुत समय पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. इन्हीं में से एक ने PFI के महासचिव रऊफ शरीफ के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. जिसके बाद इसे केरल पुलिस ने तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. अब इसको यूपी लाने के लिए STF ने त्रिवेंद्रम पुलिस को प्रोडक्शन वॉरन्ट भेजा है. ऐसा माना जा रहा है कि इसको इसी हफ्ते लखनऊ लाया जा सकता है.


PFI के सदस्यों ने किया था नाम का खुलासा

जानकारी के मजुताबिक, हाथरस कांड के बाद प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश में शामिल चार अभियुक्तों सिद्दीक कप्पन निवासी मलप्पुरम (केरल), अतीकुर्रहमान निवासी मुजफ्फरनगर, आलम निवासी रामपुर और मसूद निवासी बहराइच को पांच अक्टूबर को मथुरा के मांट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े ये अभियुक्त दिल्ली से हाथरस जा रहे थे. पीएफआई से जुड़े अभियुक्तों अतीकुर्रहमान और मसूद को दंगा भड़काने की साजिश में आर्थिक मदद और संसाधन उपलब्ध कराने में केरल निवासी रऊफ शरीफ की भूमिका प्रकाश में आई थी.


Also Read: मुरादनगर घटना पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका का आदेश, DM-कमिश्नर को नोटिस


जिसके बाद रऊफ के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि शरीफ विदेश भागने की फिराक में है. ED ने 12 दिसंबर 2020 को त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से रऊफ शरीफ को हिरासत में ले लिया था. ED ने रऊफ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया था. PFI नेता पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ओमान और कतर जैसे देशों से दो करोड़ रुपए हासिल करने का आरोप है.


इसी हफ्ते लाया जायेगा लखनऊ

इसी के चलते विदेशी फंडिंग के मामले में वांछित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के रऊफ शरीफ को उत्तर प्रदेश लाया जाएगा. इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने त्रिवेंद्रम पुलिस को प्रोडक्शन वॉरन्ट भेजा है. जानकारी के मुताबिक PFI के सदस्य रऊफ को इसी हफ्ते लखनऊ लाया जाएगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )