उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की मांग, जनसंख्या के अनुपात में बनें श्मशान और कब्रिस्तान

उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि अनुपात के हिसाब में कब्रिस्तान और श्मशान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि किसी गांव में एक मुसलमान है तो भी कब्रिस्तान बहुत बड़ा है, वहीं हिंदू खेत की मेड या गंगा के किनारे दाह संस्कार करते हैं. साक्षी महाराज बांगरमऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए श्रीकांत कटियार के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.


नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अनुपात के हिसाब से कब्रिस्तान और शमशान होना चाहिए. उन्होंने कहा की एक भी मुसलमान है गांव में तो कब्रिस्तान बहुत बड़ा है और और आप खेत की मेड या गंगा के किनारे दाह संस्कार करते हैं. नुक्कड़ सभा के मंच से सांसद साक्षी महाराज से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की घोर अन्याय नहीं है क्या ये.


साक्षी महाराज ने कहा कि मजबूरी ये है कि हमारे (हिंदुओं के) धैर्य, शालीनता की परीक्षा न ली जाए. बतातें चलें कि साक्षी महाराज यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया. साक्षी के इस बयान पर एक बार फिर से विवाद खड़ा होने की संभावना है.


INPUT- Gaurav Sharma


Also Read: ‘गले मिले जो पाक से ऐसी जहरीली महबूबा नहीं चाहिए’, ‘तिरंगा नहीं उठाउंगी’ वाले पीडीपी चीफ के बयान पर यूपी पुलिस के कोतवाल की कविता हो रही वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )