UP By Election Exit Polls: योगी का जलवा बरकरार, जानिए BJP को कितनी मिलीं सीटें

उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा उपचुनाव (UP By election Exit Polls) के परिणाम दस नवंबर को आने है. वहीं, एग्जिट पोल की मानें तो भारतीय जनता पार्टी के लिये अच्छी खबर है. इंडिया टुडे के लिए एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार रहेगा. एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं बसपा को शून्य सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


सीटों के इतर अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी (एसपी) को 27 फीसदी वोट मिल रहे हैं.  इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 6 से 7 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट हासिल हो सकती है. यह कांग्रेस के लिए एक झटके से कम नहीं है क्योंकि यह सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से ही खाली हुई थीं. वोट शेयर की बात करें तो उपचुनावों में बीजेपी को 49 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. एग्जिट पोल बताते हैं कि कांग्रेस ने उपचुनाव में कड़ी मेहनत की थी और सत्तारूढ़ दल को टफ फाइट दी. कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिले हैं.


बता दें कि यूपी विधानसभा की सात खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था. इसके परिणाम 10 नवंबर को आएंगे. इन सीटों 88 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. ये सीटें हैं अमरोहा जिले की नौगंवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, जिले की टूण्डला सुरक्षित, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर नगर की घाटमपुर सुरक्षित, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी.


Also Read: शिवपाल ने खुद स्वीकारा, अखिलेश सरकार में होता था भ्रष्टाचार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )