उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा के आदेश की एक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों (Policeman) द्वारा मोबाइल फोन पर लगाई गई कॉलर ट्यून (Caller Tune) को लेकर आपत्ति जताई गई है। आदेश की कॉपी वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Also Read: बरेली: ‘इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो?’ कमेंट करके भाग रहे शोहदे को महिला सिपाही ने दौड़ाकर पकड़ा, फिर जमकर की धुनाई वायरल पत्र में कहा गया है कि यह तथ्य संज्ञान में लाया गया है कि कई पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रिंगटोन के रूप में ऐसी फिल्मी धुनें लगा रखी है, जो पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल की मर्यादा और गरिमा के विपरीत प्रतीत होता है। पत्र में कहा गया है कि सभी को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपने मोबाइल में बल की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप रिंगटोन लगाने हेतु निर्देशित करें, ताकि समस्या हेतु किसी पब्लिक के व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसके मन में सकारात्मक भाव बना रहे। ( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )