सराहनीय! पर्यावरण बचाने का संदेश, योगी के मंत्री रोजाना साइकिल से जा रहे दफ्तर

योगी सरकार में ऊर्जा मत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) पर्यावरण बचाने का अद्भुत संदेश दे रहे हैं. श्रीकांत शर्मा रोजाना अपने आवास से दफ्तर तक साइकिल से यात्रा कर रहे हैं. उनका कहना है कि मैंने तय किया है कि घर से कार्यालय और मथुरा में विधानसभा क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय की 5 किमी की परिधि के बीच का कोई भी आवागमन मैं अब अपनी गाड़ी से नहीं करूंगा. यह छोटा सा प्रयास है, इसमें और भी लोगों को जुड़ना चाहिए सरकार अपना प्रयास कर ही रही है, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें सोचने की जरूरत है कि हम अपने बच्चों के लिए कैसा कल चाहते हैं?.


श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य दें. इसकी शुरुआत हम अपने आवागमन में साइकिल या इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को बढ़ावा देकर कर सकते हैं. आज मैं साइकिल से दफ्तर आया हूं, इसके पीछे मेरा मकसद केवल पर्यावरण के प्रति संजीदगी है.


उन्होंने कहा कि यह एक सार्थक प्रयास है अपने बच्चों को बेहतर कल देने का, यह एक मुहिम है जिसकी बदौलत हम अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और साफ आसमान और अच्छी प्राणवायु दे सकते हैं. मेरा अनुरोध है, खासकर उन लोगों से जो 70 के दशक में पैदा हुए हैं. पहले सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन भागदौड़ में हम अपनी जिम्मेदारियों को भूल गए और आज सरकारें और अदालतें भी प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं.


श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आपकी शारीरिक स्थिति इसकी अनुमति देती है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में आवागमन के लिए साइकिल से जरूर आएं. आप अपने बच्चों को भी साइकिल या ई-साइकिल/बाइक के उपयोग को बढ़ावा दें. सब इसका उयोग करेंगे तो स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी. सबसे बड़ी बात सोच में भी बदलाव दिखेगा. ऊर्जा विभाग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देगा, इसके लिए हम धीरे-धीरे डीजल-पेट्रोल गाड़ियों को हटाएंगे. मेरी सभी से अपील है कि वे अपने दैनिक परिवहन में पर्यावरण हितैषी साधनों के उपयोग को बढ़ावा दें.


कहां, कैसे हैं हालात?


शहर              AQI
लखनऊ         249
गाजियाबाद     235
नोएडा            249
दिल्ली            265
कानपुर          238


Also Read: गांधी परिवार पर 100 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोप, कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने जांच के लिए EOW को लिखा पत्र


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )