UP में ‘ऑपरेशन अतीक गैंग’ जारी, गुर्गे व राजू पाल हत्याकांड के आरोपी ‘आशिक’ के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन नेस्तनाबूत जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर पूर्वांचल के बाहुबली माफिया अतीक अहमद गैंग (Atiq Ahmed) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के गुर्गे आशिफ उर्फ मल्ली के अवैध निर्माण पर पीडीए (PDA) का बुलडोजर चल गया है. आशिक को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक अहमद का बेहद खास और शार्प शूटर बताया जा रहा है.


दरअसल, प्रयाजराज (Prayagraj) के धूमनगंज के उमरी गांव में मल्ली ने पीडीए से बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कराया था. इसके चलते यह बिल्डिंग अवैध निर्माण की श्रेणी में आती है. धूमनगंज का रहने वाला आशिक उर्फ मल्‍ली हार्ड कोर अपराधी है. वह अतीक अहमद गैंग के लिए काम करता है. कुछ दिन पहले पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित एक अपार्टमेंट से घेरेबंदी कर दबोचा था. इसके बाद उसे जेल भेजा गया था.


हत्‍या, लूट और रंगदारी के 18 मुकदमें हैं दर्ज


आशिक उर्फ मल्‍ली का अच्‍छा खासा क्रिमिनल रिकार्ड है. उसके खिलाफ शहर के विभिन्‍न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. वह पूर्व विधायक राजूपाल हत्‍याकांड में भी आरोपित है. इसके अलावा उसके खिलाफ हत्‍या, लूट, रंगदारी के कई मुकदमें दर्ज हैं. बुधवार सुबह पीडीए के अफसर जेसीबी और भारी पुलिस बल के साथ मल्‍ली के धूमनगंज स्थित घर पहुंचे. इसके बाद अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई.


बता दें कि बीते 24 दिसंबर को अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान का अवैध मकान ध्वस्त हुआ था. उसके पहले अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. गौरतलब है कि उस पर लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने का आरोप है. कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.इसके अलावा, अतीक के साले जकी अहमद, उसके शार्प शूटर मुबारक खान समेत कइयों पर एक्शन लिया जा चुका है.


Also Read: ‘मिशन रोजगार’ के लिए MSME को बढ़ावा देने में जुटे योगी, पौने चार साल में ही बांट चुके अखिलेश सरकार से दोगुना लोन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )