UP: ज़ुफर फारूकी लगातार तीसरी बार चुने गए सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष, SP विधायक की क्रॉस वोटिंग से बची सरकार की लाज

जुफर अहमद फारूखी (Zufar Ahmed Farooqui) को एक बार फिर यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (UP Sunni Central Waqf Board) का अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने सपा समर्थित विरोधी उम्मीदवार इमरान माबूद खान को एक वोट से हराकर इस पद पर लगातार तीसरी बार कब्जा जमाया है. इसी के साथ ज़ुफर फारूकी सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के पहले ऐसे अध्यक्ष हैं जो सपा, बसपा और भाजपा तीनों सरकार में बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं. हालांकि यह चौथी मर्तबा है जब फारूखी को सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया.


11 सदस्यों वाले बोर्ड में अध्यक्ष पद के लिये दो सदस्यों ज़फ़र फारूकी और एडवोकेट इमरान माबूद ने नामांकन किया था. ज़ुफर फारूकी के नाम का प्रस्ताव अदनान फर्रुख ( सदस्य) ने किया जबकि एडवोकेट इमरान माबूद के नाम का प्रस्ताव सपा के मुरादाबाद से सांसद व बोर्ड के सदस्य एसटी हसन ने किया. ज़फ़र फारूकी को 11 में से 6 सदस्यों का समर्थन मिला और उन्हें 1 वोट से बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित /घोषित किया गया. ज़ुफर फारूकी को जिन 6 सदस्यों का समर्थन मिला उनमें सबसे चौकाने वाला नाम सुल्तानपुर से सपा विधायक व सदस्य अबरार अहमद का था.


ज़ुफर फारूकी को विधायक अबरार अहमद, अदनान फर्रुख, मौलाना नैमुर्रह्मान, सबीहा अहमद, डॉक्टर तबस्सुम और ज़ुफर फारूकी का वोट मिला. वहीं सपा समर्थित उम्मीदवार इमरान माबूद को मुरादाबाद से सांसद एस टी हसन, आजमगढ़ के विधायक नफ़ीस अहमद, अमरोहा से बसपा विधायक कुंवर दानिश अली सांसद, वएडवोकेट अब्दुल रज़्ज़ाक और इमरान माबूद का वोट मिला.


सपा विधायक की क्रॉस वोटिंग से बची सरकार की लाज

चेयरमैन के चुनाव में सांसद, विधायक कोटे से दो-दो सदस्यों के चुने जाने की वजह से हमेशा सत्ताधारी दल का समर्थित ही चेयरमैन चुनाव जाता रहा है. इस बार सत्ताधारी भाजपा से बोर्ड में सदस्य न होने की वजह से विपक्ष का पलड़ा भारी था. बोर्ड में सपा से 3, बसपा से 1 सदस्य है. वहीं, बार काउंसिल सदस्य कोटे से इमरान माबूद व अब्दुल रज्जाक खां भी सपा के समर्थक जाने जाते हैं. मगर, चेयरमैन के चुनाव के ऐन वक्त पर सपा विधायक अबरार अहमद के पाला बदलने से माबूद को एक वोट से हार का मुंह देखना पड़ा.


सपा ने अबरार अहमद को भेजा नोटिस

अबरार के अचानक पाला बदलने और क्रॉस वोटिंग करने को लेकर सपा नेतृत्व ने विधायक अबरार अहमद को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब किया है. सपा के एक प्रवक्ता के मुताबिक पूरा मामला मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में हैं. उन्हें तथ्यों से अवगत करा दिया गया है. पार्टी जल्द ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.


सपा-बसपा एक साथ

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये आज हुए चुनाव में बसपा के एक मात्र सदस्य कुंवर दानिश अली सांसद अमरोहा ने सपा समर्थित उम्मीदवार इमरान माबूद के पक्ष में मतदान किया.


Also Read: तो क्या UP में योगी की तेजी उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ले डूबी ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )