उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जनपद में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के बीच बड़ी खबर सामने आई है। पहले चरण के मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल (SDM Virendra Kumar Mittal) का निधन (Death) हो गया है। वह निर्वाचन अधिकारी के तौर पर मैनपुरी में ड्यूटी पर थे। चुनाव ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम वीरेंद्र मित्तल हरियाणा के रहने वाले थे। चुनाव के दौरान वीरेंद्र मित्तल की ड्यूटू नगर पंचायत ज्योति खुड़िया में लगी थी। उनको निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था। मतदान का दिन होने के वजह से वह सुहब से ही काम पर थे। करीब साढ़े आठ बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वीरेंद्र मित्तल की हालात खराब होते देख उनके साथ ड्यूटी पर लगे कर्मचारी उनको अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने उनको दिल का दौरा पड़ने की बात कही है।
अफसरों के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल मैनपुरी में पिछले दो साल से तैनात हैं। मित्तल 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। वे जिले में कुरावली और मैनपुरी सदर तहसील के एसडीएम भी रह चुके थे। वर्तमान में वे जिलाधिकारी कार्यालय में संबद्ध चल रहे थे।
एसडीएम वीरेंद्र मित्तल के निधन पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्र समेत अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र कुमार की तबीयत पिछले काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। बीमारी की वजह से उन्होंने वीआरएस के लिए भी आवेदन किया था लेकिन स्वीकार नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में मानना है कि काम के प्रेशर और स्ट्रेस में उनकी तबियत बिगड़ी और निधन हो गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )