नोएडा (Noida) के डीएम पैरालंपिक खिलाड़ी सुहास एल वाई (DM Suhas L Y) को मंगलवार यानी आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण अवार्ड (Laxman Award से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यह सम्मान डीएम सुहास एल वाई को प्रदान किया है।
डीएम सुहास एल वाई ने जीता था रजक पदक
दरअसल, डीएम सुहास एल वाई को यह अवार्ड साल 2021-22 दिव्यांगजन वर्ग में प्रदान किया गया। सुहास एल वाई ने टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश के लिए रजत पदक जीता था। इसके अलावा वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी कई पदक जीत चुके हैं।
लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर… https://t.co/QFcg3EEOYx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2023
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आज उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह अवार्ड दिया। जिसमें उन्हें कांस्य की प्रतिमा के साथ प्रशस्ति-पत्र और 3 लाख 11 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। इस मौके पर नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने कहा कि खेल जगत का सर्वोच्च पुरस्कार लक्ष्मण अवार्ड पाकर मैं काफी खुशी तथा गर्व महसूस कर रहा हूं।
डीएम ने सीएम योगी का जताया आभार
उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता का आभारी हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे इतनी और शक्ति दे, कि मैं प्रदेश की जनता की सेवा कर सकूं तथा खेल जगत में और भी बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन कर सकूं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम जरूर बढ़ाएं, यही पहला कदम आपके मंसूबों को परवान चढ़ाने में मददगार साबित होगा।
आज से तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ
आज से राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय उत्सव का प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद हैं। उत्सव में शिल्प मेला, प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में मशहूर गायक कैलाश खैर, निरहुआ और भक्ति गायक कन्हैया मित्तल के गीत भी गूंजेंगे।
इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत 2017 में प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनने के बाद से हुई। इस आयोजन से यूपी की सही तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। पिछले पांच वर्षों की विकास यात्रा में यूपी की पहचान बदली है। 2017 के पहले प्रदेश दंगों के प्रदेश के रूप में जाना जाता था। अब प्रदेश की पहचान एक्सपोर्ट प्रदेश के रूप में हो रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )