उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद के काशी विश्व विद्यालय (BHU) में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। देर रात बीएचयू परिसर में ही टहलने निकली आईआईटी की छात्रा के साथ बुलेट सवार तीन युवकों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इस दौरान गन प्वाइंट पर लेकर छात्रा के सारे कपड़े उतार दिए गए और इसका वीडियो भी बनाया गया। वारदात के समय छात्रा का एक दोस्त भी उसके साथ टहल रहा था, जिसके साथ मारपीट की गई। वहीं, गुरुवार यानी आज सुबह घटना की जानकारी से खलबली मच गई। बड़ी संख्या में छात्रों ने क्लास का बहिष्कार कर दिया और सड़क पर उतर आए।
3 लड़कों ने बंदूक दिखाकर धमकाया
वहीं, सतर्कता बरतते हुए बीएचयू प्रशासन ने हॉस्टलों का वाईफाई बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आईआईटी बीएचयू में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा परिसर के ही छात्रावास में रहती है। बुधवार की देर रात छात्रा पढ़ाई के बाद परिसर में ही वॉक के लिए निकली थी। इसी दौरान रास्ते में उसे एक दोस्त भी मिल गया। दोनों टहलते हुए कर्मनबीर बाबा के मंदिर की तरफ चले गए। इस बीच बुलेट से आए तीन लड़कों ने दोनों को रोक लिया और बंदूक दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी।
वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू में आधी रात को साथी संग घूम रही छात्रा को मनबढ़ो ने उठा लिया। आपत्तिजनक हालत में छात्रा मिली है। छात्र आंदोलित हैं।
आज हरदोई ने महिलाओं को लेकर दावे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अन्य राज्यों के चुनाव प्रचार में बड़ी – बड़ी बातों का दम भर रहे हैं लेकिन… pic.twitter.com/TBeCCRgCvQ
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) November 2, 2023
छात्रा के उतारे सारे कपड़े
यही नहीं, तीनों लड़कों ने छात्रा के साथ मौजूद उसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया और फिर छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। छात्रा का मुंह दबाकर एक तरफ ले जाया गया और उसे किस किया गया। इसके बाद उसके सारे कपड़े उतार दिए। यही नहीं, छात्रा के साथ अश्लीलता करते हुए वीडियो भी बनाया गया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों छात्रा का मोबाइल लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं, डरी-सहमी छात्रा हॉस्टल की तरफ भागी तो पीछे से बाइक की आवाज सुनकर पास के एक प्रोफेसर के घर में घुस गई। इसके बाद प्रोफेसर ने उसे सुरक्षाकर्मियों के पास पहुंचाया। यहां से मामले की जानकारी अफसरों तक पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में धारा 304ख, 504 और आईटी एक्ट की धारा 66 ई के अंर्तगत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धरने पर बैठे छात्र
उधर, इस वारदात की जानकारी मिलते ही बीएचयू में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों छात्रा राजपुताना चौराहे पर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए। छात्रों ने तत्काल आरोपियों को पकड़ने और आईआईटी परिसर को चारों तरफ से बंद करने की मांग की।