बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर का टीजर रिलीज हो चुका है। रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रविवार को उनकी 140 वीं जयंती के अवसर पर रिलीज कर दिया गया। फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के टीजर में खूब पसंद किए जा रहे हैं।
प्रोडयूसर आनंद पंडित ने किया खुलासा
इस फिल्म से रणदीप हुड्डा न केवल डायरेक्टर के रूप में नई शुरूआत कर रहें हैं बल्कि फिल्म में इस महत्वपूर्ण किरदार को निभाने के लिए उन्होंने 26 किलो वजन भी घटाया है। हाल ही में फिल्म के प्रोडयूसर आनंद पंडित ने खुलासा किया कि वीर सावरकर जैसा दिखने के लिए कैसे रणदीप हुड्डा ने अपना 26 किलो वजन कम किया।
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताया है कि कैसे रणदीप हुड्डा ने विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में खुद को ढालने के लिए वजन घटाया है। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से वीर सावरकर को मानते आ रहे हैं। उनका कहना है कि वीर सावरकर राजनीति का शिकार हो गए और उन्हें उनका हक नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन, संदीप सिंह रणदीप हुड्डा के साथ उनके ऑफिस आए और कहा कि वीर सावरकर की बायोपिक बनाना चाहते हैं। साथ ही पूछा कि अगर उन्हें सही लगे को वह बतौर को-प्रोड्यूसर शामिल हो सकते हैं। फिल्म की परिकल्पना से प्रभावित होकर उन्होंने इसे बनाने का फैसला किया।
सितंबर में फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग
प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने यह भी बताया कि फिल्म विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना वजन कम किया है। उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए उन्होंने 18 नहीं बल्कि 26 किलो वजन कम किया था, जब वह संदीप सिंह के साथ मेरे ऑफिस आए थे तब उनका वजन 86 किलो था। उन्होंने चार महीनों तक केवल एक खजूर और एक गिलास दूध पीकर अपना वजन कम किया था।
Also Read: Karan Johar ने अपने बर्थडे पर रिलीज किया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक
इतना ही नहीं उन्होंने वजन घटाने के साथ-साथ अपने बाल भी ठीक उसी हिस्से से मुंडवा लिए थे, जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे। प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा कि इस फिल्म में रणदीप ने कमाल का काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म के रिलीज होने के बाद बहुत अधिक लोग वीर सावरकर के बारे में जानेंगे। वहीं , फिल्म की रिलीज डेट के बारे में उन्होंने कहा कि सितंबर में फिल्म को रिलीज करने की योजना हैं।
वीर सावरकर के पोते से ली थी इजाजत
आनंद पंडित ने यह भी बताया कि रणदीप हुड्डा ने कोई प्रोस्थेटिक यूज नहीं किया। फिल्म की शूटिंग महाबलेश्वर के पास के गांव में हुई। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वीर सावरकर के पोते से अनुमति ली थी, तो जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास आने से पहले रणदीप ने वीर सावरकर के पोते से इस मूवी के लिए इजाजत ली थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि परमिशन की जरूरत थी। क्योंकि सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। कल को अगर हम गांधी जी पर फिल्म बनाएं तो हमें परमिशन की जरूरत नहीं होगी।
Also Read: उर्फी जावेद की ड्रेस देख लोगों की छूटी हंसीं, जमकर उड़ा रहे मजाक, बोले- पेड़ कम गोबर ज्यादा लग रहा
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा मार्क बेनिंगटन जैसे कई सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी होने के साथ-साथ समाज सुधारक, इतिहासकार और राजनेता भी थें, उन्हें समर्थक वीर सावरकर के नाम से पुकारते थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )