Home International ‘हमें अपने साथी भारत से सीखना चाहिए’, पुतिन ने की PM मोदी...

‘हमें अपने साथी भारत से सीखना चाहिए’, पुतिन ने की PM मोदी की जमकर तारीफ

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. पुतिन ने कहा है कि ‘मेक इन इंडिया’ के लिए लोगों को प्रेरित करके प्रधानमंत्री मोदी सही काम कर रहे हैं. ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के एक प्रोग्राम में पुतिन ने कहा कि भारतीय लोग अब गाड़ियां और जहाज खुद बनाने लगे हैं, और हमें उनसे सीख लेनी चाहिए. पुतिन का यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब यूरोपीय यूनियन ने रूस में बनी कार और दूसरे प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया है और उन्होंने अपने देश में स्वदेशी कारों को चलाने का कैंपेन चलाया हुआ है.

व्लादिमीर पुतिन ने इस दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है. ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में एक संबोधन के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “आप जानते हैं, हमारे पास पहले घरेलू स्तर पर बनाई गईं कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास वो सब हैं. यह सच है कि मर्सिडीज या ऑडी कारों की तुलना में यह अधिक मामूली दिखती हैं. मुझे लगता है कि हमें अपने कई साझेदारों का अनुकरण करना चाहिए, मिशाल के लिए भारत. वे(भारत) अपने देश में निर्मित वाहनों के निर्माण और इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी सही तरह से काम कर रहे हैं. मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने में वह सही हैं.”

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा नहीं बनेगा बाधा

जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया. रूसी राष्ट्रपति ने फोरम के संबोधन के दौरान यह भी विस्तार से बताया कि कैसे उन्हें भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) में ऐसा कुछ भी नहीं नजर नहीं आता जो रूस के लिए बाधा बन सके और उनके अनुसार इस परियोजना से रूस को फायदा होगा.

Also Read: OPINION: G-20 शिखर सम्मेलन में दिखी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की छाप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange