वाघ बकरी चाय (Wagh Bakri Tea) कंपनी के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई (Parag Desai) का 49 वर्ष की आयु में रविवार को अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन (Death) हो गया। कंपनी ने यह घोषणा सोशल मीडिया पर की है। पिछले सप्ताह फिसलकर गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और रविवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि गरहे दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं। हादसा तब हुआ जब उन पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। दरअसल, 15 अक्टूबर को मार्निंग वॉक पर निकले पराग देसाई पर उनके गर के बाहर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया था।
Also Read: DA Hike: दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
इस दौरान खुद को कुत्तों के हमले से बचाने में वह फिसलकर गिर गए थे और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और हालत बिगड़ने पर हेबतपुर रोड पर एक अन्य निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
देसाई के परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, उनकी तुरंत सर्जरी की गई और निधन से पहले उन्हें सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। देसाई की कई स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण रविवार शाम को मौत हो गई थी। पराग देसाई वाघ बकरी टी ग्रुप के बोर्ड के 2 कार्यकारी निदेशकों में से एक थे और ग्रुप की सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे थे। इसके साथ ही वे एक टी टेस्टिंग एक्सपर्ट भी थे।